Haryana

डबवाली में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में बांटे फंगस वाले लड्डू, कई की तबियत बिगड़ी

सिरसा, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिरसा जिला के डबवाली क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में रिफ्रेशमेंट में खराब लड्डुओं के वितरण का मामला सामने आया है। बच्चों व कार्यक्रम में लोगों को फंगस लगे लड्डू वितरत कर दिए गए, जिससे कुछ लोगों की तबीयत खराब हो गई। डबवाली के उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में इस बात का पता चला तो लड्डुओं का वितरण आनन-फानन में रोक दिया गया। यह मामला चर्चा का विषय बन गया और स्वतंत्रता दिवस समारोह की बजाय सोशल मीडिया यह फफूंदी वाले लड्डू वितरण का मामला छाया रहा।

बताया जा रहा है कि डबवाली उपमंडल के हैबूआना गांव में लड्डू खाकर कुछ लोगों की तबीयत खराब हो गई। सोशल मीडिया पर स्वतंत्रता दिवस समारोह से ज्यादा चर्चा लड्डुओं की हो रही है। गांव हैबूआना में तो गांव प्रतिनिधियों ने भी खराब लड्डू खा लिए। बाद में उनकी तबीयत बिगड़ गई। लोग इन लड्डुओं के लिए प्रशासन को कोस रहे हैं।

डबवाली के वार्ड नंबर सात से पार्षद समनदीप बराड़ ने इस घटना को बच्चों की सेहत से खिलवाड़ बताते हुए जिम्मेदार विभाग पर कार्रवाई की मांग की है। समनदीप ने कहा कि डबवाली में सरकारी विभाग अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस घटना से यह साफ हो गया कि बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई गंभीर नहीं है। उन्होंने सवाल किया आखिर बच्चों की रिफ्रेशमेंट का जिम्मा किस विभाग के पास था,या फिर किसे क्रेडिट लेने की जल्दी थी कि बिना जांच के खराब सामान बच्चों में बांट दिया गया? पार्षद बराड़ ने मांग की कि इस मामले की तत्काल जांच हो और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top