श्रीनगर, 13 अगस्त हि.स.। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वी.के. बिरदी ने बुधवार को कहा कि आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए कश्मीर घाटी के सभी जिलों में फुल ड्रेस रिहर्सल सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
मीडिया से बात करते हुए आईजीपी बिरदी ने कहा कि सभी टुकड़ियों ने रिहर्सल में भाग लिया जो पूरी घाटी में सुचारू रूप से आयोजित की गई।
आईजीपी ने कहा कि श्रीनगर में जहाँ मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था और उच्च तकनीक निगरानी लागू है। हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक निवासी स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हों और इस कार्यक्रम को सफल बनाएँ।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
