
– एसडीएम ने लिया परेड का जायजा
नारनौल, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । नांगल चौधरी में उपमंडल स्तर पर बैजनाथ चौधरी राजकीय महिला कॉलेज में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। एसडीएम उदय सिंह ने ध्वजारोहण किया तथा परेड निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में गुरुग्राम आयुक्त मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत कर ध्वजारोहण करेंगे व मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान परेड कमांडर पीएसआई प्रतीक ने परेड को कमान दी।
फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद एसडीएम ने सभी टीम प्रभारियों को एक निश्चित समय में प्रस्तुति देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर बैजनाथ चौधरी राजकीय महिला कॉलेज प्राचार्य अनीता तंवर, मेजर सतीश दहिया राजकीय कॉलेज के प्राचार्य अनिल, बीईओ सुनीता, नगर पालिका सचिव ललित गोयल के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
