
गोपालगंज, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में चल रहे सतर्कता अभियान के बीच फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। हथुआ मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान एक कार से 21 किलो चांदी बरामद की गई।
चांदी की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार एफएसटी हथुआ टीम की कार्रवाई हथुआ सह अंचल अधिकारी उचकागांव विकेश कुमार के नेतृत्व में की गई। जांच के दौरान गाड़ी नंबर ओडी 15वाई 8407 को रोका गया। तलाशी लेने पर कार से 21 किलो चांदी के गहने और आभूषण नुमा सामान बरामद हुए।
पूछताछ के दौरान वाहन चालक ने अपनी पहचान विजय प्रसाद, पिता स्वर्गीय सीताराम साह, निवासी मौना छपरा के रूप में बताई। हालांकि चालक ने चांदी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज या बिल प्रस्तुत नहीं कर सका। जिसके बाद टीम ने चांदी को जब्त कर लिया। वाहन को भी आगे की जांच के लिए हिरासत में लिया गया है।
अंचल अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई निर्वाचन आचार संहिता के तहत की गई है। चुनावी अवधि में नकदी, बहुमूल्य धातु या अन्य संदिग्ध वस्तुओं की आवाजाही पर निगरानी बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि बरामद चांदी के स्रोत और उपयोग की जानकारी के लिए आयकर विभाग एवं पुलिस विभाग को सूचना दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra
