CRIME

चलती कार पर फिल्मी स्टाइल में फायरिंग, 24 घंटे बाद पहुंची एफएसएल टीम

पुलिस

चित्तौड़गढ़, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र में कपासन हाईवे पर गुरुवार शाम को चलती कार पर पीछा कर फायरिंग का मामला सामने आया है। इस संबंध में प्रार्थी ने चंदेरिया थाने पर रिपोर्ट दी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है। वहीं शुक्रवार शाम को उदयपुर से एफएसएल टीम आई, जिसने भी साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं फायरिंग के करीब 24 घंटे बाद एफएसएल टीम चंदेरिया थाने पहुंची।

प्रार्थी बनाकिया खुर्द निवासी दशरथसिंह ने चंदेरिया थाने पर रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि व शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ से अपने गांव की ओर जा रहा था कि मार्ग में नरपत की खेड़ी पुलिया के यहां से दूसरी कार ने उसका पीछा शुरू कर दिया था। बाद में माताजी की पांडोली से आगे पीछा कर रही कार भी उसके बराबर आकर चलने लगी। उसमें सवार आरोपियों ने उसे बंदूक दिखाई तो प्रार्थी ने कार की गति बढ़ा दी। कुछ दूरी पर आरोपियों ने कार आड़े लगा रोकने का प्रयास किया। प्रार्थी ने साइड से निकलने का प्रयास किया तभी आरोपित ने फायर कर दिया था। गोली कार के दरवाजे में फंस कर रह गई और प्रार्थी की जान बच गई। भागने के दौरान प्रार्थी ने फोन पर अपने भाई को सूचना दी थी। फायरिंग के बाद भी आरोपित पीछा करते रहे तो प्रार्थी विपरीत दिशा में कार ले जाकर बच गया। भागने के दौरान ही अपने भाई को कॉल कर दिया तो वह भी पिकअप लेकर पुरोहितों का सांवता पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। बाद में आरोपित चित्तौड़गढ़ की और भाग निकले। मामले की सूचना चंदेरिया थाना पुलिस को दी। इस पर चंदेरिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर बनाकिया खुर्द निवासी श्यामलाल पुत्र जीतमल साहू सहित एक अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

उदयपुर से पहुंची एफएसएल टीम

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज के जांच शुरू कर दी है। गहन अनुसंधान के लिए एफएसएल टीम के लिए सूचना की। इस पर शुक्रवार शाम को एफएसएल टीम उदयपुर से चित्तौड़गढ़ पहुंची। यहां टीम ने चंदेरिया थाने में खड़ी कार की जांच कर साक्ष्य जुटाए।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top