
कठुआ 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । कठुआ शहर से सटी पंचायत कीड़ियां में स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक की शाखा में बीती रात चोरी का सनसनीखेज प्रयास सामने आया है। जिसमें चोरों ने बैंक की पिछली दीवार को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
वहीं सूचना मिलते ही कठुआ पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक परिसर को सील कर दिया गया। इसके बाद फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम को भी बुलाया गया, जो सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है। वहीं बैंक अधिकारियों के अनुसार किसी प्रकार की नकदी या लॉकर को नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन चोरी के प्रयास ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि कुछ ही दूर पर पुलिस की चैकी भी है और उसके बावजूद भी चोरों को किसी का डर नहीं है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है और रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
