
फतेहपुर,15 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोमवार को मौजूदा अपना दल (एस) के विधायक जय कुमार सिंह ‘जैकी’ अपने क्षेत्र के एक ऐसे गांव पैदल पहुंचे जिस गांव में आजादी से लेकर अब तक न आवागमन के लिए न कोई रास्ता है और ना ही बिजली। गांव के लोगों को खेतों की मेड़ों से होकर आना जाना पड़ता है। गांव में बिजली न होने के कारण देर शाम होते ही अंधेरा हो जाता है।
खजुहा ब्लॉक क्षेत्र के कोरवा ग्राम पंचायत के मजरे मोहम्मदपुर गांव में 20 से अधिक दलित समाज के घर है, जिसकी आबादी लगभग 200 की है।ग्रामीणों का कहना है कि गांव जाने के लिए आजादी से लेकर अब तक कोई रास्ता नहीं बनाया गया है। गांव में एक भी घर में बिजली नहीं है। देर शाम होते ही पूरे गांव में अंधेरा हो जाता है। कुछ लोग दूसरे गांव से बैटरी चार्ज करके लाते हैं और उसी के सहारे रात में बल्ब जलाकर घर के अंदर रोशनी करते हैं लेकिन गलियों में भीषण अंधेरा रहता है। गांव की एक भी गली पक्की नहीं है। इनमें कीचड़ भरा रहता है और पैदल भी चलना मुश्किल है।
समस्या की जानकारी मिलने पर बिंदकी क्षेत्र के विधायक जयकुमार सिंह जैकी सोमवार को गांव से दूर गाड़ी खड़ी करके मेड़ से मोहम्मदपुर गांव पहुंचे। उनके साथ खंड विकास अधिकारी विश्वनाथ पाल, खजुहा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र उत्तम, हल्का लेखपाल अनिल कुमार सिंह, प्रधान भैरो दीन, ग्राम पंचायत सचिव प्राची मिश्रा, पंचायत मित्र रामनरेश उर्फ भोला के अलावा अन्य अधिकारी भी पहुंचे। ग्रामीणों ने विधायक जयकुमार सिंह जैकी से समस्याएं बताईं। गांव तक पहुंचाने के लिए पक्के रोड की मांग किया इसके अलावा गांव में बिजली व्यवस्था करने की भी मांग की गई।
विधायक ने आश्वासन दते हुए कहा कि गांव की समस्याएं शीघ्र हल की जाएंगी। विधायक ने मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों से वार्ता कर गांव का विकास कराने की बात कही। इस मौके पर वेद प्रकाश वर्मा, पिंटू पटेल व अश्वनी कुमार पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।————-
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
