WORLD

विदेश सचिव के नेपाल दौरे के एजेंडे में जलविद्युत परियोजना से लेकर जनकपुर-अयोध्या ट्रेन तक

भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री

काठमांडू, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री की रविवार से शुरू हो रहे नेपाल दौरे में कई महत्वपूर्ण एजेंडा शामिल है जिनमें पंचेश्वर बहुउद्देशीय परियोजना से लेकर जनकपुरधाम से लेकर अयोध्यधाम तक की रेल सेवा का उद्घाटन प्रमुख है।

रविवार को काठमांडू पहुंच रहे विदेश सचिव मिस्री सबसे पहले प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली से मुलाकात कर उन्हें भारत भ्रमण का औपचारिक निमंत्रण सौंपेंगे। इसके अतिरिक्त भारतीय विदेश सचिव नेपाल के विदेश मंत्री डा आरजू राणा से शिष्टाचार मुलाकात करेंगे।

नेपाल के विदेश सचिव अमृत राय ने बताया कि भारतीय विदेश सचिव के साथ उनकी कई मुद्दों पर चर्चा होगी। रविवार को ही द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ओली के भारत भ्रमण के दौरान उठाए जाने वाले एजेंडा को अंतिम रूप दिया जाएगा। विदेश सचिव राय ने बताया कि इस द्विपक्षीय वार्ता में पंचेश्वर बहुउद्देशीय परियोजना से लेकर जनकपुरधाम से अयोध्यधाम तक की रेल सेवा के उदघाटन को अंतिम रूप दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पंचेश्वर परियोजना अब तक का सबसे बड़ा जलविद्युत परियोजना है जिसकी क्षमता 6000 मेगावाट है। इसके अलावा इस परियोजना से शारदा बैरेज के जरिए उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सिंचाई के लिए पर्याप्त व्यवस्था हो सकता है। साथ ही दिल्ली तक में पीने के पानी की समस्या का भी समाधान होने की उम्मीद है। करीब 3 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत से बनने वाले इस परियोजना को लेकर भारत के अडानी समूह ने दिलचस्पी दिखाई है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top