Uttar Pradesh

यूपी के औरैया में दोस्तों ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

फोटो - घटना स्थल जांच पड़ताल करते करते पुलिस कर्मी

औरैया, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र में गुरुवार को दोस्तों ने अज्ञात कारणों से एक साथ जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। इस घटना से न केवल दोनों परिवारों में, बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

फफूंद थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि केशमपुर पसईपुर गांव के रहने वाले प्रिंस (20) और अवनीश (24) अच्छे दाेस्त थे। आज दाेनाें के

खेत में बने एक कमरे में मिले हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी और कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गई। पड़ोसियों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकाें के पास से मिले पदार्थ के नमूने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी यह साफ नहीं हाे सका है कि दोनों ने आत्महत्या क्यों की। दाेनाें के परिजनों और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top