West Bengal

फरक्का: मोबाइल की किश्त के पैसे मांगने पर दोस्त के पिता की पीट-पीटकर हत्या

फरक्का: मोबाइल की क़िस्त के पैसे मांगने पर दोस्त के पिता की पीट-पीटकर हत्या

मुर्शिदाबाद, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

मुर्शिदाबाद जिले के फारक्का थाना अंतर्गत आछुआ गांव में दोस्त को किश्तों पर मोबाइल दिलाना एक युवक के परिवार पर भारी पड़ गया। शुक्रवार रात किस्त की रकम मांगने पर युवक के पिता की कथित तौर पर लाठी और रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस हमले में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मृतक की पहचान अछुआ गांव के निवासी 52 वर्षीय असगर शेख के रूप में हुई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, असगर शेख के बेटे आन्नार शेख ने अपने दोस्त जॉनी शेख को किश्तों पर एक मोबाइल फोन खरीदकर दिया था। शुरुआत में जॉनी ने एक किश्त चुकाई, लेकिन उसके बाद बाकी रकम देने से टालमटोल करने लगा। कई बार अनुरोध के बाद भी जब पैसा नहीं मिला, तो आन्नार शुक्रवार शाम जॉनी के पिता रेहेसान शेख से शिकायत करने गया। उस दौरान दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद आन्नार अपने घर लौट आया।

कुछ देर बाद जॉनी शेख, उसके पिता रेहेसान शेख और अन्य परिवारजन आन्नार के घर पहुंचे और लाठी तथा लोहे की रॉड से आन्नार शेख और उसके परिवार के लोगों पर हमला कर दिया।

इस हमले में आन्नार शेख, उसके पिता असगर शेख और उसका एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को तुरंत बेनियाग्राम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने असगर शेख को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायलों को जंगीपुर महकमा अस्पताल में रेफर किया गया है।

घटना की खबर मिलते ही फारक्का थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि विवाद की शुरुआत मोबाइल की किश्त के पैसे को लेकर हुई थी, लेकिन अन्य किसी कारण की भी जांच की जा रही है। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और आरोपितों की तलाश जारी है।

इस वारदात के बाद गांव में तनाव है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top