Jharkhand

रांची के पंजाबी भवन में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 150 मरीजों का हुआ निःशुल्क इलाज

जांच शिविर में जुटे बिरादरी के गणमान्य समेत अन्य

रांची, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रांची स्थित पंजाबी भवन में भगवान महावीर आई हॉस्पिटल के की ओर से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 150 से अधिक लोगों की आंखों की जांच की गयी।

संचालनकर्ता अरुण चावला ने बताया कि शिविर में आंखों में खुजली, मोतियाबिंद, काला मोतिया, आंखों से पानी गिरना, लाल होना व चोट आदि रोगों की जांच की गई। जांच के बाद 14 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया,जिनका इलाज अस्पताल में किया जाएगा। डॉक्टरों ने जिन मरीजों को चश्मा पहनने की सलाह दी, उन्हें पंजाबी हिंदू बिरादरी की ओर से निःशुल्क चश्मा दिया गया।

इससे पहले शिविर के उद्घाटन अवसर पर भगवान महावीर आई हॉस्पिटल के पूर्व अध्यक्ष पूरणमल जैन का स्वागत पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष सुधीर उग्गल और राजेश खन्ना ने शॉल व पुष्पगुच्छ देकर किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से नागरमल सेवा सदन के अध्यक्ष अरुण छावछरिया, अजय भंडारी, विनोद अग्रवाल, गोविंद मोदी, सुनील गुप्ता, अजय सखूजा, राजेश मेहरा, विजय खन्ना सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top