चंडीगढ़, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने घोषणा की कि रक्षाबंधन के अवसर पर हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में महिलाओं और उनके 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी।मुख्यमंत्री ने बुधवार को इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी। विज ने बताया कि राज्य सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को उनके बच्चों (15 वर्ष तक की आयु) के साथ राज्य सहित चंडीगढ़ व दिल्ली तक चलने वाली हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देने का निर्णय लिया है ताकि महिलाएं/बहनें व बच्चे रक्षाबंधन के पर्व पर आवागमन कर सकें। उन्होंने बताया कि 8 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे से 9 अगस्त, 2025 की मध्य रात्रि 12 बजे तक निशुल्क यात्रा की सुविधा रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
