Maharashtra

भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारी बनने के इच्छुकों को मुफ्त प्रशिक्षण

मुंबई, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में अधिकारियों के पदों के लिए सेवा चयन बोर्ड (SSB) के साक्षात्कार की तैयारी के लिए महाराष्ट्र सरकार ने युवाओं के लिए मुफ्त प्रशिक्षण का आयोजन किया है।

महाराष्ट्र सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नासिक रोड स्थित पूर्व-योग्यता प्रशिक्षण केंद्र में SSB पाठ्यक्रम संख्या 64 का आयोजन किया गया है। यह पाठ्यक्रम 15 से 24 दिसंबर 2025 तक चलेगा। प्रशिक्षुओं को निःशुल्क प्रशिक्षण, आवास और भोजन दिया जाएगा। मुंबई शहर के इच्छुक युवाओं से अनुरोध किया गया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं। इसके लिए 10 दिसंबर 2025 को मुंबई के जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है। उम्मीदवारों को सैनिक कल्याण विभाग, पुणे (DSW) की वेबसाइट से SSB-64 पाठ्यक्रम के प्रवेश पत्र और अनुलग्नक डाउनलोड करने होंगे और उन्हें पूरी तरह भरकर साथ लाना होगा।

SSB प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए इनमें से कोई एक योग्यता आवश्यक है। संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDSE-UPSC) या राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा (NDA-UPSC) उत्तीर्ण होना आवश्यक है और SSB साक्षात्कार के लिए पात्र होना चाहिए। एनसीसी ‘सी’ प्रमाणपत्र ‘ए’ या ‘बी’ ग्रेड के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। एसएसबी पद के लिए एनसीसी समूह मुख्यालय से अनुशंसा प्राप्त होनी चाहिए। तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम के लिए एसएसबी साक्षात्कार कॉल लेटर होना आवश्यक है।

विश्वविद्यालय प्रवेश प्रणाली (UES) के लिए एसएसबी कॉल लेटर या अनुशंसा सूची में नाम होना आवश्यक है। प्रशिक्षण केंद्र के बारे में अधिक जानकारी के लिए ईमेल: [email protected], फोन नंबर 0253-2451032 और व्हाट्सएप 9156073306 उपलब्ध कराया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार