

गोरखपुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर डी के फिजियोथेरेपी, संगम चौक फातिमा बाईपास पर निःशुल्क फिजियो कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से आए लगभग 110 मरीजों ने निःशुल्क इलाज का लाभ उठाया।
डी के फिजियोथेरेपी के डायरेक्टर डॉ. डी के दुबे ने बताया कि इलाज के लिए पहुंचे अधिकांश मरीज कमर दर्द, गर्दन दर्द और फ्रोजन शोल्डर की समस्या से ग्रसित थे। मरीजों को सही पोस्चर बनाए रखने के तरीके समझाए गए और उन्हें एक्सरसाइज के साथ फिजियो मशीनों से उपचार उपलब्ध कराया गया।
कैंप के दौरान डॉ. पंकज, डॉ. अभिजीत, डॉ. इमरान, डॉ. काजल पांडे, डॉ. श्रेया मिश्रा, डॉ. साजिदा खातून सहित इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट (IAP) के पदाधिकारी डॉ. त्र्यंबक पांडे और डॉ. रविन्द्र ओझा भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
