
ऊना, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री कॉलेज हरोली में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ नारी सुरक्षित परिवार कार्यक्रम के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सर्जन डॉक्टर शिवेक, नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक डॉक्टर प्रदीप और डॉक्टर अभिषेक ने होली कॉलेज की छात्राओं के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की। खंड चिकित्सा अधिकारी हरोली डॉक्टर शिंगारा सिंह ने बताया कि स्वस्थ नई सुरक्षित परिवार अभियान के तहत बुधवार को होली कॉलेज की 158 छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमें छात्राओं का एचबी, शूगर, बीपी, टीबी और कैंसर जैसी बीमारियों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग हरोली की विभिन्न टाइम गांव स्तर पर जाकर मरीजों की निशुल्क जांच कर रही हैं। इसमें महिलाओं के ऊपर विशेष फोकस किया जा रहा है ताकि समाज में महिलाएं स्वस्थ व सुरक्षित रहे क्योंकि अगर घर की महिलाएं स्वस्थ होगी तो हमारा समाज वह परिवार स्वस्थ होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
