Bihar

खुदनेश्वर स्थान मंदिर प्रांगण में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

खुदनेश्वर स्थान मंदिर प्रांगण में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समस्तीपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

सावन मास की दूसरी सोमवारी के पावन अवसर पर श्री रामचंद्र सेवा ट्रस्ट द्वारा मोरवा प्रखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खुदनेश्वर स्थान मंदिर प्रांगण में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

हर वर्ष हजारों श्रद्धालु सावन के महीने में बाबा खुदनेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। इस मौके पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श, प्राथमिक उपचार और आवश्यक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई गयी।

शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा रक्तचाप, मधुमेह, कमजोरी, पेट, हड्डी, नस संबंधित की बीमारियों आदि की जाँच की गई। संस्था के संस्थापक व समस्तीपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने कहा श्रद्धालुओं की सेवा करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।

—————

(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय

Most Popular

To Top