HimachalPradesh

नाहन में भाजपा द्वारा नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन, 147 मरीजों की हुई जांच

प्रदेश में आई आपदा और अब राहत कार्यों में न कहीं कांग्रेस दिख रही ओर न ही सरकार: डॉ राजीव बिन्दल

नाहन, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा द्वारा नाहन विधानसभा क्षेत्र के कौलावाला भूड़ में रविवार को एक नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का शुभारंभ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने किया।

इस अवसर पर डॉ. बिंदल ने बताया कि शिविर में स्त्री रोग, सर्जरी, नेत्र रोग और मेडिसिन के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भाग लिया। कैंप में 147 से अधिक मरीजों की जांच की गई और उन्हें निशुल्क परामर्श व दवाएं प्रदान की गईं।

डॉ. बिंदल ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित अन्य कार्यक्रमों में ‘नमो मैराथन’ भी शामिल रही, जिसका आयोजन शिंक में किया गया। इस मैराथन में नाहन के प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक मोहित चौहान ने भाग लेकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और नाहन को राष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश आपदा की मार झेल रहा है, जहां कांग्रेस सरकार कहीं दिखाई नहीं दे रही है। ऐसे समय में केवल भाजपा संगठन ही ऐसा है जो सेवा को प्राथमिकता देता है और हर संभव मदद के लिए मैदान में सक्रिय है।

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा द्वारा 120 निर्धन परिवारों को राशन किट वितरित किए गए, जिनमें राशन के साथ कंबल भी शामिल थे। इसके अतिरिक्त एक हजार फर्स्ट ऐड किट भी कैंप में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मुफ्त प्रदान की गईं।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top