जम्मू,, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजपुरा के श्री राम मंदिर प्रांगण में आज निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 200 से 250 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और मुफ्त दवाइयाँ लीं। यह शिविर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सनूरा और आयुष राजपुरा की ओर से लगाया गया। बाढ़ के कारण दस्त, बुखार और अन्य संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। इसी को देखते हुए प्रशासन समय-समय पर चिकित्सा शिविर आयोजित कर रहा है और लोगों को स्वच्छ पानी के सेवन तथा खानपान की सावधानियों के प्रति जागरूक कर रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
