Uttrakhand

भेल के आर्य समाज मंदिर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर

भेल आर्य समाज का चिकित्सा सिविल

हरिद्वार, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । आर्य समाज भेल, हरिद्वार ने आज मेदांता नोएडा के सहयोग से एक निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया, जहाँ भेल सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

मेदांता नोएडा से आए डॉक्टरों की टीम ने हृदय, फेफड़े और हड्डियों की जाँच सहित स्वास्थ्य जाँच की और लोगों को चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन आर्य समाज बीएचईएल के संरक्षक ओ.पी. बत्रा, अध्यक्ष डॉ. बलवीर तलवार, सचिव मदन सिंह और अन्य पदाधिकारियों के साथ-साथ बीएचईएल के टाउनशिप प्रशासक संजय पंवार ने किया।

आर्य समाज बीएचईएल हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ. बलवीर तलवार ने कहा कि आर्य समाज न केवल बच्चों को वैदिक मूल्यों की शिक्षा देता है, बल्कि महर्षि दयानंद शोध संस्थान सहित विभिन्न सेवा परियोजनाओं में भी संलग्न है।

मेदांता नोएडा के नितिन शर्मा ने बताया कि मेडिकल टीम ने पीएफटी जाँच, कैल्शियम जांच, रक्तचाप और शुगर की जाँच आदि की। स्वास्थ्य शिविर में 100 से ज़्यादा लोगों, जिनमें ज़्यादातर वरिष्ठ नागरिक थे, ने लाभ उठाया।

इस अवसर पर आर्य समाज के सचिव मदन सिंह, नीता नय्यर,‌ अशोक मानिकतला, राकेश गुप्ता, जगदीश पाहवा, किशन कुमार चांदवानी, राजवीर सिंह, संजीव गुप्ता, पदम प्रकाश शर्मा, एस.एस. राणा, एम.के. रैना आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top