Uttar Pradesh

मथुरा रिफाइनरी प्रमुख के निर्देश पर आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

चिकित्सक जांच करते हुए

मथुरा, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख मुकुल अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं अपने संविदाकर्मियों के लिए सदैव सजग रिफाइनरी प्रबंधन के मार्गदर्शन के अंतर्गत शुक्रवार मथुरा रिफाइनरी के प्राथमिक उपचार केंद्र में सफाई मित्रों एवं संविदा कर्मियों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ हुई, जिसमें स्वच्छता और सामूहिक जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई गई।

शुक्रवार शाम मथुरा रिफाइनरी की वरिष्ठ प्रबंधक रेनू पाठक ने बताया कि शिविर के दौरान प्रतिभागियों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री आरोग्य सहायता कोष तथा मिशन इंद्रधनुष जैसी विभिन्न महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी गई। ये योजनाएँ प्रत्येक नागरिक, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए, सुलभ, किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। स्वास्थ्य नीतियों के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ प्रतिभागियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। बड़ी संख्या में संविदा कर्मियों ने इस शिविर में भाग लेकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई तथा निवारक एवं उपचारात्मक उपायों के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस पहल का उद्देश्य कर्मियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना था। यह स्वास्थ्य शिविर इसलिए भी महत्वपूर्ण रहा क्योंकि इसने न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य की अहमियत को रेखांकित किया बल्कि इसे स्वच्छता, स्वच्छ जीवनशैली और सतत् जीवन के व्यापक संदेश से भी जोड़ा। स्वास्थ्य जागरूकता और समय पर स्वास्थ्य परीक्षण बेहतर उत्पादकता, जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि और सामुदायिक देखभाल की मजबूत भावना विकसित करने में सहायक सिद्ध होते हैं।

शिविर का समापन सकारात्मक प्रभाव के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों में जागरूकता का संचार हुआ, आत्मविश्वास बढ़ा तथा स्वास्थ्य और स्वच्छता दोनों को एक बेहतर समाज के प्रमुख स्तंभ के रूप में पुनः स्थापित किया गया।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top