Uttrakhand

आयुर्वेद दिवस पर पतंजलि में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

पतंजलि ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

हरिद्वार, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । 10वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर पतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज में आयोजित साप्ताहिक उत्सव के क्रम में आज पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल के तत्वावधान में ग्राम-मूलदासपुर माजरा, हरिद्वार में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 125 लोगों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं नि:शुल्क औषधि वितरण कार्यक्रम का लाभ लिया।

इस शिविर का उद्देश्य जनमानस में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता लाना तथा आयुर्वेद के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना था। शिविर में पुरुष, महिलाओं, बच्चाें ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा हेल्थ चैक-अप कराया।इसी क्रम में आगामी एक सप्ताह में आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार हेतु नुक्कड़ नाटक, चित्र प्रदर्शनी तथा जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।शिविर में पतंजलि के चिकित्सकों डॉ. रोशनी गुप्ता, डॉ. अतुल अग्रवाल, डॉ. धीरज त्यागी, फार्मासिस्ट श्री विपिन भटट, सहायक भीम अरोरा के साथ-साथ पी.जी. स्कोलर्स, यू.जी. छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top