
सेवा की मिसाल बनी अन्नपूर्णा रसोई
पलवल, 19 जून (Udaipur Kiran) । भारत विकास परिषद पलवल शाखा द्वारा संचालित अन्नपूर्णा रसोई ने निःस्वार्थ सेवा के अपने आठ वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर गुरूवार को नागरिक अस्पताल पलवल परिसर में भव्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत वैदिक हवन-यज्ञ से हुई। उपस्थित गणमान्यजनों ने आहुतियाँ देकर मानवता की सेवा और रोगमुक्ति की प्रार्थना की।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ मौजूद रहे, जबकि सिविल सर्जन डॉ. जय भगवान जाटान, पूर्व विधायक दीपक मंगला, सामाजिक कार्यकर्ता और परिषद पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
अन्नपूर्णा रसोई की शुरुआत 19 जून 2017 को हुई थी। इसका उद्देश्य पलवल नागरिक अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को निःशुल्क, स्वच्छ व पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है। बीते आठ वर्षों में यह रसोई हजारों लोगों की भूख मिटा चुकी है और अब यह जनसेवा का प्रतीक बन चुकी है।
समारोह के दौरान परिषद ने प्रशासन से आग्रह किया कि अस्पताल परिसर में पूर्व में संचालित 10 थाली योजना का संचालन पुनः परिषद को सौंपा जाए। इस पर उपायुक्त डॉ. वशिष्ठ ने सकारात्मक संकेत देते हुए कहा कि यदि नियमों के अनुसार संभव हुआ तो प्रशासन इस सेवा का संचालन परिषद को सौंपने में सहर्ष सहयोग करेगा।
इस अवसर पर परिषद की ओर से सभी विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पलवल जिला प्रचारक विमल कुमार, जिला कार्यवाह त्रिलोक, सह जिला कार्यवाह जगवत प्रशाद, सतीष कौशिश, रविदत्त शर्मा शर्मा क्षेत्रीय अधिकारी अनिल मोहन मंगला, स्वतंत्र गोयल, भूषण गोयल, राहुल गर्ग, विकास मित्तल, अल्पना मित्तल, पुनीत भारद्वाज, सुंदरी देवी सहित परिषद के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन भोजन वितरण के साथ हुआ, जिसमें मरीजों और उनके परिजनों को विशेष भोजन परोसा गया। उपस्थितजनों ने अन्नपूर्णा रसोई की सेवा भावना को नमन करते हुए इसके निरंतर संचालन की कामना की।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
