झज्जर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार ने सीईटी परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है। जिन अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र दूर-दराज के क्षेत्रों में हैं, वे अब परीक्षा से एक दिन पूर्व भी हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकेंगे।
डीसी स्वप्निल रवींद्र पाटिल ने बताया कि इस सुविधा का उद्देश्य यह है कि किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा के दिन यात्रा संबंधी किसी परेशानी का सामना न करना पड़े और वह समय से पहले केंद्र पर पहुंच सके। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी को बस में मुफ्त यात्रा के लिए अपना एडमिट कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। हरियाणा सरकार और रोडवेज विभाग परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। इस दिशा में हर संभव सहयोग दिया जाएगा। इसी तरह 27 जुलाई के परीक्षार्थियों के लिए वापसी में भी 28 जुलाई को निःशुल्क यात्रा की सुविधा रहेगी। इसके लिए एडमिट कार्ड दिखाना होगा। महिला परीक्षार्थी के साथ एक परिजन की यात्रा भी निशुल्क रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
