Uttrakhand

चमनलाल महाविद्यालय में निःशुल्क पुस्तक वितरण

पुस्तक वितरण कार्यक्रम

हरिद्वार, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लंढौरा स्थित चमन लाल महाविद्यालय में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित पुस्तक प्रदर्शनी और निशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम में लगभग 2000 पुस्तकें विद्यार्थियों को वितरित की गईं।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने बताया कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों के उपयोग की लगभग 2000 अतिरिक्त पुस्तकें उपलब्ध थीं। ये पुस्तकें विगत वर्षों में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई थीं। इसी क्रम में मुक्त विश्वविद्यालय से सहमति प्राप्त करते हुए महाविद्यालय में दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित की गई और साथ ही 50 से अधिक विषयों की लगभग दो हजार पुस्तकें छात्र-छात्राओं को निशुल्क दी गईं।

महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने कहा कि चमनलाल महाविद्यालय विगत वर्षों से जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को पुस्तकों और शिक्षण शुल्क में लगातार सहयोग प्रदान करता रहा है। इस वर्ष इस कार्य को और व्यापक स्तर पर संचालित किया गया है। उन्होंने ऐसे सभी लोगों से अनुरोध किया जिनके घर में अतिरिक्त पुस्तकें उपलब्ध हैं, वे इन पुस्तकों को महाविद्यालय को उपलब्ध करा सकते हैं। प्राप्त पुस्तकें महाविद्यालय अपने छात्र-छात्राओं को निशुल्क उपलब्ध कराएगा।

महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अरुण हरित ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे इन पुस्तकों का अध्ययन करने के बाद इन्हें अपने अन्य जरूरतमंद साथियों और विद्यार्थियों को दे दें, ताकि ज्ञान की निधि अनेक युवाओं तक पहुंच सके।

पुस्तक प्रदर्शनी और निशुल्क वितरण में स्नातक, स्नातकोत्तर तथा शोध स्तर की पुस्तकें रखी गई थीं। इनमें कॉमर्स, कृषि, गृहविज्ञान, पुस्तकालय विज्ञान, मानविकी एवं आर्ट्स विषयों के साथ-साथ साइंस के सभी प्रमुख विषयों की पुस्तकें उपलब्ध थीं। इस कार्यक्रम का संयोजन आईक्यूएसी के निदेशक डॉ. दीपक अग्रवाल और मुक्त विश्वविद्यालय के केंद्र समन्वयक डॉ. अनुराग शर्मा ने किया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top