झज्जर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के जो परीक्षार्थी सीईटी परीक्षा देने फरीदाबाद जाएंगे उनकी सुविधा हेतु जिला प्रशासन फरीदाबाद द्वारा नि:शुल्क रात्रि ठहराव की व्यापक व्यवस्था की गई है।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 18 धर्मशालाओं को चिह्नित किया गया है, जहां परीक्षार्थी निशुल्क ठहर सकेंगे। पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था की गई है। साथ ही हर धर्मशाला पर एक नोडल अधिकारी व हेल्प डेस्क की तैनाती की गई है, जो आवश्यक सहयोग व दिशा-निर्देश उपलब्ध करवाएंगे। प्रशासन की ओर से सभी परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वे अपने प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र साथ रखें और जरूरत पड़ने पर धर्मशालाओं में उपलब्ध नोडल अधिकारियों से सहायता प्राप्त करें।
धर्मशालाओं की सूची इस प्रकार है
लड़कियों के लिए अग्रसेन भवन, चावला कॉलोनी, बल्लबगढ़ (भगवान दास गोयल 9312434979), लखानी धर्मशाला, ब्लॉक एफएनएच -2 फरीदाबाद (कैलाश गुगलानी 9350950202), गुज्जर भवन, सेक्टर 16 फरीदाबाद (विकास नागर 7011373813), पंजाबी भवन, सेक्टर 16 फरीदाबाद (विरेंद्र 8910108827), किसान भवन, सेक्टर 16 फरीदाबाद(राम नारायण 8910922599)
लड़कों के लिए ब्राह्मण धर्मशाला, अऩाज मंडी बल्लबगढ़ (ब्रजमोहन वशिष्ट 8911184951), पंजाबी धर्मशाला, आदर्श नगर बल्लबगढ़(राजेश सपरा 9899371718, खेमका सदन, अनाज मंडी बल्लबगढ़ (अन्नु 9999657386), जाट भवन सेक्टर 3, बल्लबगढ़ फरीदाबाद (बिजेंद्र फौजदार 9811195126), महाराणा प्रताप भवन, चावला कॉलोनी बल्लबगढ़ (रामनारायण 9810922599) सैनी धर्मशाला, उंचागांव बल्लबगढ़ (भगत सिंह 8920283385) दौलतराम धर्मशाला (आई.दी 1 नियर मॉल ऑफ फरीदाबाद (नरेश जयसिंह 8929562969), महाबीर धर्मशाला, नजदीक हनुमान मंदिर, ब्लॉक केएनएच टू फरीदाबाद (बॉबी कुमार 9717780303), जय संयोग वेलफेयर संस्था, निकट विद्यानिकेतन स्कूल, ब्लॉक केएनएच टू, फरीदाबाद (योगेश गोस्वामी 9899512166), महाराजा अग्रसेन भवन सेक्टर 19 फरीदाबाद (उमेश चंद 9211761256, महेश चंद 9811318425), अग्रवाल सेवा सदन निकट तेल मिल, ओल्ड फरीदाबाद (उमेश चंद 9267997819), अग्रवाल धर्मशाला निकट पुलिस चौकी ओल्ड फरीदबाद (उमेश चंद 9267997819), यादव धर्मशाला सेक्टर 16 फरीदाबाद (हुकमचंद लाम्बा 9810168900, डीपी यादव 9899448255),
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
