CRIME

फ्रॉडस्टर ने की सिम हैक : युवक के खाते से 13.18 लाख रुपए उड़ाए

jodhpur

जोधपुर, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहर में एक युवक के मोबाइल नंबर हैक कर 3 दिन में 17 ट्रांजेक्शन कर ठगों ने खाते से 13 लाख 18 हजार 205 रुपए उड़ा लिए। जब युवक के पास उसके खाते से 40 हजार 800 रुपए कटने का मैसेज आया। तब उसे ठगी का पता चला। युवक ने महामंदिर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल शोभाराम को सौंपी है।

पुलिस ने बताया कि डिगाड़ी कलां के श्रीयादे नगर हाल एक निजी कंपनी में काम करने वाले सुरेश प्रजापत ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके मोबाइल नंबर को 29 सितंबर को किसी ने हैक कर लिया। 2 अक्टूबर को पहली बार उसके पास 40 हजार 800 रुपए बैंक से कटने का मैसेज आया। तब उसने गांधी जयंती के चलते बैंक की छुट्टी होने के कारण ऑनलाइन खाता बंद करवा दिया। ऑनलाइन खाता बंद करवाने पर बैंक ने बताया कि आपके खाते से 6 लाख 65 हजार रुपए कट गए हैं। तब 3 अक्टूबर को स्टेटमेंट निकाला।

युवक ने जब खाते की डिटेल देखी, तब पता चला कि खाते से 13 लाख 18 हजार 205 रुपए अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन ठगी कर निकाल लिए है। ठगों ने 29 सितंबर को 8 ट्रांजेक्शन कर 6.63 लाख 920 रुपए निकाले। 30 सितंबर को 5 ट्रांजेक्शन कर 4.35 लाख 785 रुपए और 2 अक्टूबर को 4 ट्रांजेक्शन कर 2.20 लाख 500 रुपए निकाल लिए।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top