
जयपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेरोजगार युवाओं को सऊदी अरब व इजराइल(विदेश) भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित ने श्याम टुर एवं ट्रेवल्स के नाम से पानीपेच में ऑफिस संचालित कर रहा था। जो 100-150 लोगों के 15-20 हजार रुपये प्रति व्यक्ति लेकर फरार हो गया था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) करण शर्मा ने बताया कि शास्त्री नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेरोजगार युवाओं को सऊदी अरब व इजराइल(विदेश) भेजने के नाम पर ठगी करने वाले ठग अशोक कुमार शर्मा(42) निवासी नवलगढ़ जिला झुंझुनू हाल जालुपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसने श्याम टुर एवं ट्रेवल्स के नाम से पानीपेच में ऑफिस खोल रखा है और बेरोजगार युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर ठगी की वारदात करता है। वहीं अन्य आरोपित विमल कुमार की तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran)
