Haryana

गुरुग्राम: स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर 8.10 लाख रुपये की ठगी

गुरुग्राम, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । यहां स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर एक व्यक्ति को मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया। इस झांसे में उससे 8.10 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीडि़त ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शनिवार को बताया कि इस मामले में छानबीन की जा रही है।

पुलिस को दी शिकायत में ओल्ड डीएफएफ कॉलोनी सेक्टर-14 निवासी चयन गुलाटी ने बताया कि सितंबर माह में वह स्टॉक निवेश टिप्स से संबंधित एक व्हाट्सएप ग्रुप वीआईपीआई सेठ इनसाइडर ट्रेडिंग में शामिल हुआ। उस व्हाट्सएप ग्रुप की एडमिन रिया मेहता ने चयन गुलाटी को उनके एप के माध्यम से एक ट्रेडिंग खाता खोलने और शेयरों में निवेश करने के लिए कहा। रिया मेहता ने चयन गुलाटी को शेयरों के माध्यम से निवेश की गई राशि को दोगुना करने की बात कही।

चयन गुलाटी ने ग्रुप एडमिन रिया मेहता के बातों के झांसे और ग्रुप में शामिल अन्य लोगों के मैसेज को देखकर 17 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक आठ बार में 8.10 लाख रुपये निवेश कर दिए। ऐप पर निवेश की गई राशि बढक़र 14.71 लाख रुपए दिखाई देने लगी। जब चयन गुलाटी ने अपनी राशि निकालने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ और रुपए निवेश करने के लिए कहा। जब चयन गुलाटी ने रुपए निवेश नहीं किए तो जालसाजों ने उसके मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया। पीडि़त की इस शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran)