
गौतम बुद्ध नगर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । साइबर क्राइम थाना पुलिस में एक व्यक्ति ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि साइबर अपराधियों ने उसे अपने जाल में फंसाया तथा उससे 55 लाख 62 हजार रुपये की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम प्रीति यादव ने बताया कि एजे गहलोत पुत्र ज्ञानचंद निवासी आम्रपाली प्रिंसले स्टेट सेक्टर 76 ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि फेसबुक के माध्यम से कुछ लोगों ने उससे संपर्क किया। इन लोगों ने उससे कहा कि शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने से उसे मोटा मुनाफा होगा। उन्होंने बताया कि वह उनकी बातों में आ गया। आरोपितों ने ट्रेडिंग की ट्रेनिंग दी तथा एक ऐप के माध्यम से ग्रुप में जोड़ा। शुरुआती दौर में कुछ फायदा दिखाई दिया। धीरे-धीरे करके आरोपितों ने अपने जाल में फंसाकर उससे अपने विभिन्न खातों में 10 जुलाई से 12 अगस्त के बीच 55 लाख 62 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिया। उसे ऐप पर अपनी रकम बढ़ी हुई दिखाई दे रही थी। जब उसने अपनी रकम निकालने का प्रयास किया तो आरोपित टैक्स आदि के नाम पर और पैसे की मांग करने लगे। पीड़ित को जब ठगी का एहसास हुआ तो उन्हें पैसे नहीं दिया। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
