पलवल, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में साइबर ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में साइबर अपराधियों ने तीन अलग-अलग युवकों को झांसा देकर कुल 7.80 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ितों की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहला मामला कृष्णा कॉलोनी निवासी अमित का है। वह स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए एक मोबाइल एप डाउनलोड करने के झांसे में आ गए। ठगों ने उन्हें 20 लाख रुपये का मुनाफा दिखाया। मुनाफा निकालने के नाम पर अमित से 4.37 लाख रुपये जमा करवा लिए गए। इसके बाद न तो उन्हें मुनाफा मिला और न ही जमा की गई रकम वापस हुई।
दूसरे मामले में होडल निवासी सुमित को ऑनलाइन मुनाफा कमाने का संदेश भेजा गया। विश्वास में लेकर ठगों ने उन्हें अलग-अलग टास्क पूरे करने के नाम पर 2.50 लाख रुपये जमा करवाए। जब रकम बढ़ती चली गई और लाभ नहीं मिला, तब सुमित को ठगी का अहसास हुआ। तीसरे शिकार पंचवटी कॉलोनी निवासी पुष्पेंद्र बने। उन्हें एनएससी स्टॉक एक्सचेंज के नाम पर निवेश का झांसा दिया गया। लालच में आकर उन्होंने भी लगभग 93 हजार रुपये निवेश कर दिए। लेकिन न तो लाभ मिला और न ही मूल धन वापिस आया। साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि तीनों मामलों में पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम मामले की गहन जांच कर रही है और जालसाजों की तलाश में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
