पलवल, 28 जून (Udaipur Kiran) । पलवल जिले में एक किसान से साथ 7 लाख 25 हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला शनिवार को सामने आया है। नांगल जाट गांव निवासी दलिप सिंह ने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें निवेश के बदले मोटा मुनाफा देने का दावा किया गया था।
विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर एक व्यक्ति ने खुद को एक पोर्टल का संचालक बताते हुए भरोसा दिलाया कि वह और उसका पिता रेलवे के रिटायर्ड अधिकारी हैं और वे दोनों मिलकर एक ऑनलाइन पोर्टल चलाते हैं।
दलिप ने झांसे में आकर फरवरी महीने में 5 लाख रुपये पोर्टल में निवेश कर दिए।
इसके बाद ठगों ने धीरे-धीरे और पैसे की मांग करते हुए कुल सात लाख 25 हजार रुपये हड़प लिए। दलिप के अनुसार 8 मार्च 2025 को ठगों ने उसे 12 लाख रुपये लौटाने का झांसा दिया, लेकिन इसके बदले में फिर से 7 लाख रुपये की मांग की गई। जब दलिप ने पैसे देने से मना किया, तो 16 अप्रैल से उसका पोर्टल बंद कर दिया गया और सभी फोन नंबर भी स्विच ऑफ कर दिए गए।
किसान दलिप ने जब ठगों से अपने पैसे वापस मांगे तो उसे धमकाया गया कि उसके खिलाफ झूठे केस में फंसाया जाएगा। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पलवल में मामला दर्ज कर लिया गया है।
थाना प्रभारी नवीन कुमार के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
