Haryana

सोनीपत: बैटरी डीलरशिप के नाम पर व्यापारी से 25 लाख की ठगी

सोनीपत, 29 जून (Udaipur Kiran) । सोनीपत में एक व्यापारी को बैटरी की डीलरशिप देने का झांसा

देकर 25 लाख 63 हजार रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। व्यापारी ने डीसीपी

से शिकायत कर न्याय की मांग की, जिस पर सोनीपत सिटी थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों के

खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अशोक विहार स्थित एमएस कुमार इंटरप्राइजेज के मालिक गौतम कुमार

ने बताया कि वह इन्वर्टर, बैटरी और सोलर पैनल का व्यवसाय करते हैं। शिकायत के अनुसार,

हांसी स्थित ओलिवर पावर सॉल्यूशन के विपिन कुमार ने फरवरी 2022 से अप्रैल 2022 तक सोलर

पैनल के नाम पर उनसे करीब 20 लाख रुपये का माल खरीदा, जिसका भुगतान लंबित रहा। इसके

बाद विपिन ने अपनी बैटरी की डीलरशिप देने का प्रस्ताव देते हुए सिक्योरिटी के नाम पर

अतिरिक्त 11 लाख रुपये ले लिए।

गौतम के अनुसार, जब तय समय पर माल नहीं भेजा गया तो उन्होंने

भुगतान वापसी की मांग की। कुछ आंशिक भुगतान के बाद विपिन ने भूषण नामक ट्रांसपोर्टर

के साथ मिलकर 31 मार्च 2024 को एक फर्जी बिल और ट्रांसपोर्ट बिल्टी भेजी, जबकि वस्तुतः

कोई सामान भेजा ही नहीं गया।

गौतम का आरोप है कि जब उन्होंने ठगी पर सवाल उठाया तो उन्हें

जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top