
फरीदाबाद, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने आईपीओ में निवेश के नाम पर 11 लाख रुपये की ठगी के मामले में मध्य प्रदेश के धार जिले के गांव दिलावरा निवासी विजय को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, आई.पी. कॉलोनी, फरीदाबाद के एक निवासी ने शिकायत दर्ज की थी कि उसे एक कॉल के जरिए एलएसवी मैनेजमेंट सर्विसेज नामक ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर निवेश करने का लालच दिया गया। शिकायतकर्ता ने एप पर दस्तावेज पूरे किए और 11 लाख रुपये का निवेश किया। इसके बाद ठगों ने कॉल और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया। शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया।जांच के दौरान पुलिस ने विजय को गिरफ्तार किया, जो ठगी के लिए इस्तेमाल खाते का धारक था। पूछताछ में पता चला कि उसके खाते में 50 हजार रुपये की ठगी की राशि आई थी। बारहवीं पास विजय एक दुकान चलाता है, जहां आधार कार्ड के जरिए पैसे निकालने और भेजने का काम करता है।आरोपित को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है।
—–
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
