Haryana

पानीपत में डाॅलर देने के नाम पर लाखाें की ठगी

पीड़ित बालक राम शर्मा

पानीपत, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत में एक युवक के साथ विदेशी मुद्रा लेन-देन में ठगी की गई है। ठग ने डॉलर देने के नाम पर युवक से साढ़े चार लाख रुपए नकद ले लिए। बदले में उसे डॉलर थमा भी दिए, लेकिन वे डॉलर न ही यहां चले और न ही उनकी बदली हुई। जटिल कारणों के चलते मनी एक्सचेंजर ने भी डॉलर नहीं बदले। जिसके बाद युवक को खुद के साथ ठगी होने का एहसास हुआ। उसने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस को दी है।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर ठगी का केस दर्ज कर लिया है। बुधवार को पुलिस को दी जानकारी में बालक राम शर्मा ने बताया कि वह सेक्टर 11 हुड्डा का रहने वाला है। वहीं हुड्डा में उसे एक राजू नाम का व्यक्ति मिला। जिसने खुद के पास डॉलर होने की बात कही। उसे लालच दिया कि वह इन डॉलर्स को उसे कम दामों पर दे देगा। वह इसे कहीं भी चला सकता है। अगर न चले तो वह मनी एक्सचेंज कार्यालय से भारतीय करेंसी में भी बदलवा सकता है। इसके बाद बालकराम अपने साढू के पास से करीब साढ़े चार लाख रुपए लेकर आया और राजू को दे दिए।

डॉलर लेकर उसने कई जगह पर चलाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं चले। इसके बाद वह मनी एक्सचेंज कार्यालय भी गया, जहां उससे कई तरह की वेरिफिकेशन मांगी जिनका वह जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद वहां भी ये नहीं बदले गए। उसने दोबारा राजू से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया। तब उसे खुद के साथ हुई ठगी का पता लगा। जिसके बाद उसने थाना चांदनी बाग में राजू के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। एसएचओ चांदनी बाग ने बताया कि बालक राम शर्मा की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top