
मुरादाबाद, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद सदर तहसील के गांव बराही लालपुर में 123 एकड़ जमीन का घोटाला सामने आया है। श्री आनंदपुर ट्रस्ट के नाम से पंजीकृत जमीन खतौनी में चार लोगों के नाम पर आ गई। यह उत्तर प्रदेश अधिकतम जोत सीमा आरोपण अधिनियम का उल्लंघन है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मामले की जांच बैठाई है और जमीन की खरीद बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
उपजिलाधिकारी सदर डॉ. राम मोहन मीणा को निर्देश दिए हैं कि ग्राम बराही लालपुर के गाटा संख्या
372/7-90, 373/3-09, 642/5-27, 651/0-53, 656/106-28 की खरीद-बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी जाए। जिला प्रशासन का कहना है कि डीएम के सामने प्रार्थना पत्र दिए बिना और राज्य सरकारी की मर्जी के बिना इस भूमि का किसी के व्यक्तिगत नाम में जाना गलत है। ट्रस्ट की भूमि ट्रस्ट की ही रहेगी, किसी व्यक्तिगत उत्तराधिकारी की भी नहीं हो सकती। इस जमीन के मालिकाना हक पर किए गए सभी बदलाव कानूनी तौर पर शून्य हैं। यह बदलाव कैसे हो गए और किसकी भूमिका रही, इसकी जांच की जाएगी।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने शनिवार को इस संबंध में एसडीएम को पत्र भी जारी किया है। पत्र के मुताबिक जिन लोगों के नाम पर गाटा संख्या दर्ज किए गए हैं, उनमें रामपुर की टांडा तहसील के आदर्श राना, उदयवीर सिंह, काशीपुर निवासी अमलेश और अनुपालन सिंह का नाम है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल