CRIME

फाइनेंस कंपनी बनकर मोबाइल पर किया फ्रॉड, छह हजार से ज्यादा की ठगी

 (Udaipur Kiran)

मीरजापुर, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र के गौरवा गांव निवासी युवक के साथ किस्त जमा करने के नाम पर ठगी की गई। फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बनकर फोन करने वाले अज्ञात शातिर ने पीड़ित के मोबाइल से 6,468 रुपये की ठगी कर ली। ठगी का अहसास होने पर युवक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।गांव निवासी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने पिपरा स्थित श्रीराम फाइनेंस कंपनी से मोटरसाइकिल फाइनेंस कराया था। मंगलवार को उन्हें किस्त जमा करने के लिए एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया और दूसरी कॉल पर एक अलग नंबर से 6,468 रुपये जमा कराने को कहा।ज्ञानेंद्र ने बताए गए नंबर पर रकम भेज दी। थोड़ी देर बाद फाइनेंस कंपनी के असली नंबर से कॉल आया और जब किस्त की जानकारी ली तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ।पीड़ित ने हलिया थाने में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है, मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top