
हरिद्वार, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गन्ना कमिश्नर के निर्देश व सचिव प्रभारी सहकारी गन्ना समिति की तहरीर पर पुलिस ने इकबालपुर चीनी मिल की प्रबंध समिति के निदेशक समेत पांच लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
उत्तराखंड किसान मोर्चा की तरफ से इकबालपुर चीनी मिल पर करोड़ों रुपए के बकाया भुगतान को लेकर रुड़की तहसील में 52 दिन से चल रहे धरने पर गुरुवार को गन्ना कमिश्नर तिलोक सिंह मर्तोलिया पहुंचे थे और मिल प्रबंधन पर कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना स्थगित कराया था। इस मामले में शीशपाल सिंह सचिव प्रभारी सहकारी गन्ना समिति इकबालपुर रुड़की ने झबरेड़ा थाना पुलिस को तहरीर देेेकर बताया कि इकबालपुर चीनी मिल की तरफ से समिति को 27 सितंबर को बकाया भुगतान का चार करोड़ 54 लाख 34 हजार 703 रुपए का चेक दिया गया था। इसके बाद 16 अक्टूबर को पांच करोड़ का चेक दिया गया। मगर चेक बाउंस होने के कारण किसानों का भुगतान नही हों पाया। यह धोखाधड़ी का मामला है।
थाना प्रभारी अजय शाह ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर इकबालपुर चीनी मिल की प्रबंध समिति की निदेशक श्रेया साहनी, यूनिट हेड अनिल तंवर, अकाउंट ऑफिसर जनार्दन ध्यानी, डायरेक्टर बृजेश कुमार तथा शिवकुमार सिसोदिया पर मुकदमा दर्ज किया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
