CRIME

जींद : व्यापारी के साथ अढाई करोड़ की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

उचाना थाना।

जींद, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उचाना थाना पुलिस ने एक व्यापारी के साथ 2.50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने पर अंबाला के कांटे्रक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मंगलवार को उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में खटकड़ की पाइप निर्माता कंपनी के पार्टनर अभिषेक जैन ने बताया कि खटकड़-बरसोला रोड पर पाइप निर्माण की कंपनी लगा रखी है। वह अंबाला में साहनी रोड पर जेबीसीओ पावरटैक पीवीटी एलटीडी कंपनी के कांट्रैक्टर अनमोल साहनी के साथ पिछले कुछ सालों से पाइप खरीदने का काम कर रहा है। इसके बदले में समय पर पेमेंट कर देता है। दिसंबर 2023 में अनमोल उससे मिला और नया प्रोजक्ट शुरू करने की बात कही और कहा कि इस पर दो करोड़ 50 लाख रुपये का इन्वेस्ट करना होगा। इसके बाद मुनाफे के रूप में तीन करोड़ 60 लाख रुपये वापस करेगा।

हर महीने 45 लाख रुपये किश्त के रूप में उसे देगा और आठ महीने में मुनाफा सहित पूरी राशि वापस कर देगा। वह उसके बहकावे में आ गया और उसने आठ दिसंबर 2023 से लेकर 11 जनवरी 2024 के बीच अनमोल साहनी को ऑनलाइन और कैश के माध्यम से रुपये दे दिए। जब उसने 30 मार्च 2024 को 45 लाख रुपये की पहली किश्त की मांग की तो वह बहानेबाजी करने लगा। इसके बाद अनमोल ने तीन महीने निकाल दिए और उसके बाद उसे 45 लाख रुपये प्रति चेक के हिसाब से आठ चेक दिए गए। अनमोल ने यह भी कहा था कि वह खाते में चेक लगाने से पहले एक बार उससे बात कर ले।

उसके बाद उसने अनमोल से बात करने के बाद कर चेक खाते में लगाए लेकिन चेक बाउंस हो गए। जब उसने चेक बाउंस होने के बाद अनमोल से बात की तो उसने पुराने चेक के बदले नए चेक देने की बात की। इसके बाद भी चेक पास नहीं हुए और सभी चेक बाउंस हो गए। 11 मार्च 2025 को जब अभिषेक ने अनमोल से पैसे की बात की तो उसने मुनाफा देने से इन्कार कर दिया और कहा कि वह केवल निवेश की गई राशि ही वापस करेगा। लेकिन इसके बावजूद उसने कोई राशि वापस नहीं की। बाद में जब अभिषेक ने पता किया तो पता चला कि अनमोल ने किसी प्रोजेक्ट में कोई राशि इन्वेस्ट नही की है बल्कि उसने प्रोपर्टी और फिल्म में यह पैसा लगाया है। उचाना थाना पुलिस ने अनमोल साहनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top