-पुलिस ने धोखाधड़ी से ठगी करने के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
गुरुग्राम, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । व्हाट्सएप के माध्यम से लिंक भेजकर ऐप पर टॉस्क पूरा करके रुपए कमाने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी से ठगी करने के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साइबर अपराध थाना मानेसर मनोज कुमार ने रविवार को बताया कि ठगी गई राशि में से 25 हजार रुपये आरोपी के खाते में ट्रांसफर हुए थे।
पुलिस के अनुसार एक महिला ने 15 अप्रैल 2025 को पुलिस थाना साइबर अपराध मानेसर को एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में कहा था कि उसके पास वाट्सऐप पर एक लिंक आया था। लिंक में टास्क पूरा करके रुपये कमाने की बात कही गई थी। रुपये कमाने का प्रलोभन देकर उससे ठगी कर ली गई। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की। साइबर अपराध थाना मानेसर के निरीक्षक मनोज कुमार की पुलिस टीम ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने गुरुग्राम से काबू किया गया है। आरोपियों की पहचान नरेश गोठवाल निवासी गांव बोनावास, कोटपुतली (राजस्थान), सोनू निवासी वीर तेजाजी नगर जिला कोटपुतली (राजस्थान) व विजय कुमार निवासी गांव बडऩगर जिला कोटपुतली (राजस्थान) के रुप में हुई।
पुलिस जांच व आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि ठगी की राशि में से 25 हजार रुपये आरोपी नरेश (खाताधारक) के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। आरोपी नरेश ने अपना बैंक खाता आरोपी विजय को छह हजार रुपए में बेचा था। आरोपी विजय ने यह बैंक खाता आरोपी सोनू को 10 हजार रुपए में बेचा था। आरोपी सोनू ने यह बैंक खाता किस अन्य व्यक्ति को 18 हजार रुपए में बेचा था।
(Udaipur Kiran)
