
फरीदाबाद, 17 जून (Udaipur Kiran) । क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करने के नाम पर ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने आरोपी को मंगलवार गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ में भाटिया कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक व्यक्ति का कॉल आया, जिसने अपने आप को कथित एसबीआई हेड डिपार्टमेंट का कर्मचारी बताया तथा शिकायतकर्ता के वाट्सअप नंबर पर अपनी ढ्ढष्ठ भेजी। इसके बाद उसने कहा कि आपने क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम नहीं किये हैं तथा रिडीम करने का तरीका बताया। इसके बाद वेबसाइट पर जाकर एसबीआई की एप डाउनलोड करने और फिर एप में क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी भरने को कहा। सारी जानकारी भरते ही शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से कुल एक लाख 53 हजार 332 रुपए कट गये। जिस शिकायत पर मामला साइबर थाना बल्लभगढ में दर्ज किया गया। साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने आरोपी मौसिम खान(23) वासी संगम विहार दिल्ली को संगम विहार दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि जिस स्ढ्ढरू से शिकायतकर्ता को कॉल की गई थी वह स्ढ्ढरू मौसिम के नाम पर रजिस्टर थी और उसने इस स्ढ्ढरू को आगे ठगो को दिया हुआ था। मौसिम नौंवी पास है तथा होटल में खाना बनाने का काम करता है। आरोपी को न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
