Delhi

शादी का झांसा देकर युवती से की ठगी, आरोपित गिरफ्तार

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण-पूर्वी जिले के शाहीन बाग थाना पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेमजाल में फंसाकर युवती से 80 ग्राम सोने के आभूषण ठगने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती कर उसके साथ प्रेम संबंध का दिखावा किया और शादी का झांसा देकर उसे धोखा दे दिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से सभी सोने के आभूषण बरामद कर लिए हैं।

दक्षिण-पूर्वी जिले की एडिशनल डीसीपी ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि पांच जुलाई को शाहीन बाग थाना में ठगी की शिकायत दर्ज हुई। पुलिस को 19 वर्षीय युवती ने बताया कि वह बीते 45 दिनों से इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति सैफ के संपर्क में थी। बातचीत के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फोन नंबर का आदान-प्रदान भी हुआ। आरोपित ने उसे प्रेम और शादी का झांसा देकर विश्वास में ले लिया।

दो जुलाई को आरोपित ने पीड़िता से कहा कि उसके पिता बीमार हैं और उसे पैसों की सख्त जरूरत है। जब पीड़िता ने बताया कि उसके पास नकद नहीं है, तो आरोपित ने कहा कि अगर वह अपने शादी के लिए बनाए गए सोने के गहने दो दिनों के लिए उधार दे दे, तो वह उन्हें गिरवी रखकर पैसे की व्यवस्था कर लेगा। पीड़िता आरोपित के झांसे में आ गई। इधर पीड़िता ने कुछ दिन के बाद अपने अभूषण वापस मांगे। आरोपित के लगातार टाल-मटोल करने और संपर्क से गायब होने पर पीड़िता ने अपनी मां को सारी बात बताई। फिर शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचनाओं के आधार पर आरोपित की लोकेशन ट्रेस की और उसे जी-50/11, शाहीन बाग स्थित उसके किराये के मकान से धर दबोचा। उसकी पहचान सैफीउल्लाह उर्फ सैफ (23) के रूप में हुई।

पुलिस पूछताछ में आरोपित सैफीउल्लाह ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है। वह दिल्ली में इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। आर्थिक तंगी के चलते उसने युवती को ठगने की योजना बनाई। उसने पहले महिला से प्रेम जताया, फिर बीमारी का बहाना बनाकर गहने हड़प लिए। गहनों को बेचकर पैसे कमाने का उसका इरादा था।

पुलिस ने जनता से सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से पहले सतर्कता बरतने की अपील की है। साथ ही युवाओं को भावनात्मक और वित्तीय धोखाधड़ी से सावधान रहने की सलाह दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top