
फरीदाबाद, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । निवेश के नाम पर करीब साढ़े चौबीस लाख रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने खाताधारक को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-17, फरीदाबाद ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया और उससे आईआईएफएल पीआरओ नामक एक एप्लीकेशन इंस्टॉल करवा कर उसका खाता खुलवाया गया। जहां उससे फ्यूचर ट्रेडिंग और आई.पी.ओ. में निवेश के लिए 24 लाख 55 हजार रुपए ठगों द्वारा विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवाये गये। शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए विनोद कुमार (28) निवासी गांव धीरपुर, निरंकारी कॉलोनी हाल डेरावाल नगर, दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि विनोद कुमार ने अपना खाता आगे दे रखा था, जिसमें ठगी के दो लाख 80 हजार रुपए आये थे। आरोपी पान की दुकान चलाता है। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
