HimachalPradesh

एफ़पीओ धर्मपुर ने मनाया हिमाचल में सबसे ज़्यादा शेयरों वाला एफ़पीओ बनने का जश्न

एफपीओ के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए।

मंडी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मंडी धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा-एफ़पीओ ने अपना तीसरा स्थापना दिवस समारोहपूर्वक टिहरा रेस्ट हाउस में मनाया। जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी दीवान चंद ने की तथा हिमको फेड के पूर्व सचिव बृजलाल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। इसके अलावा कर्नल बलबंत ब्राड़ी, कर्नल विधि चंद, डॉक्टर अशवनी राठौर,डा दिनेश शर्मा, सहकारिता विभाग के ज़िला ऑडिटर वर्मा, एफपीओ फेडरेशन के जोगिन्दर वालिया मार्गदर्शन सीबीबीओ के हर्ष कुमार सिंहऔर साक्षरता समिति की सचिव सुनीता बिष्ट ने बतौर विशेष अथिति भाग लिया।

एफ़पीओ के अध्य्क्ष सत्तपाल सिंह चौहान ने स्वागत और सचिव भपेंद्र सिंह ने पिछले तीन साल की गतिविधियों की रिपोर्ट पेश की। मुख्यातिथि बृज लाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि एफ़पीओ धर्मपुर ने पिछले तीन साल में तीन हज़ार शेयरों का लक्ष्य हासिल करके प्रदेश में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं । लेक़िन 500 से ज्यादा शेयर बनाने में एफ़पीओ के सचिव भूपेंद्र सिंह और 200 से से ज़्यादा रजनी सकलानी के अलावा मोहनलाल भारमोरिया, युद्धवीर ठाकुर, सत्तपाल चौहान, करतार सिंह, राहुल चौहान, रणताज़ राणा, कंचना देवी, कमला देवी व अन्य दस पदाधिकारियों का रहा है जिसके लिए एनसीडीसी व मार्गदर्शक कंपनी ने उन्हें सम्मानित किया।

इसके अलावा प्रोसेसिंग सेंटर सकोह और घरवासड़ा तथा बर्मी कंपोस्ट खाद तैयार करने के लिए समौड़ और खनोड़ सेंटरों को सम्मानित किया गया।समारोह में हल्दी, मोटे अनाज, बागवानी, मशरूम इत्यादि में उदाहरनिये कार्य करने के लिए 15 किसानों को भी सम्मानित किया गया।

समारोह में एफ़पीओ द्वारा लौंगनी ग्राम पंचायत के स्याठी गांव की 15 आपदा प्रभावित महिलाओं को शेयरहोल्डर बनाया जिनकी शेयर राशि प्रबंधक कमेटी ने अदा की है। इस अवसर पर एनसीडीसी के क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि जल्दी ही एफ़पीओ को मल्टी प्रोसेसिंग लघु उद्योग स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता जारी कर दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top