
धर्मशाला, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि टांडा मेडिकल कालेज (टीएमसी) में एम्स स्तर की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस दिशा में सरकार ने सार्थक प्रयास आरंभ किए हैं। शनिवार को जारी एक प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कालेज में ओपन हार्ट सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन सफलतापूर्वक करने के उपरांत अब रोबोटिक सर्जरी की सुविधा भी आरंभ हो गई है। इससे कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, मंडी के कुछ क्षेत्रों के लोगों को उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अगले एक वर्ष में कांगड़ा जिला के डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, टांडा को हिमाचल प्रदेश के उत्कृष्ट स्वास्थ्य संस्थानों में शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में नए विभाग खोले जाएंगे और लोगों की सुविधा के लिए उच्च स्तरीय चिकित्सा उपकरण स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा, मरीजों को गुणवत्तापूर्ण और सुगम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स, तकनीशियन और अन्य सहायक कर्मियों के पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की सीटें भी बढ़ाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र क्रांतिकारी बदलाव के दौर से गुजर रहा है तथा टांडा मेडिकल कालेज में सर्जरी और डायग्नोस्टिक टेस्ट के लिए वेटिंग पीरियड को समाप्त करने पर विशेष कदम उठाए जा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
