Bihar

रानीगंज वाईएनपी डिग्री कॉलेज में फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न

अररिया फोटो:परीक्षा का संचालन

अररिया 12 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

रानीगंज वाईएनपी डिग्री कॉलेज में सत्र 2023-27 फोर्थ सेमेस्टर की अंतिम दिन की परीक्षा शनिवार को शान्तिपूर्ण माहौल में संपन्न हुईं। जानकारी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार आलोक के हवाले से उप प्रधानाचार्य सह सहायक केंद्राधीक्षक डॉ नूतन आलोक ने दी।

उन्होंने बताया कि अपरिहार्य कारण से 9 जुलाई की स्थगित परीक्षा की तिथि आज निर्धारित की गई थी। अररिया के पीपुल्स कॉलेज के करीब पांच सौ छात्रों का परीक्षा केंद्र वाईएनपी डिग्री कॉलेज में निर्धारित किया गया था।जानकारी देते हुए बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय की उड़नदस्ता दल ने वाईएनपी डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र के प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सघन जांच किया,जिसमें किसी भी परीक्षार्थी के पास से प्रतिबंधित सामग्री नहीं मिली। परीक्षा केंद्र पर रोशनी, पंखे शौचालय तथा सफ़ाई का भी निरीक्षण किया।

प्रचंड गर्मी में छात्र हित में लगाए गए वाटर कूलर पर प्रसन्नता जताई। परीक्षा में शुचिता बनाए रखने के लिए प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ अशोक कुमार आलोक तथा सहायक केंद्राधीक्षक डॉ नूतन आलोक के नेतृत्व में मुख्य प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों से मोबाइल फोन, चिट पुर्जा ,इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, प्रतिबंधित सामग्रियों को रखवा कर प्रवेश करने दिया जाता था।

शनिवार को प्रथम पाली में ग्रुप बी के एमआईसी फोर्थ विषयों के साइकोलॉजी, फिलासफी, म्यूजिक हिंदी इंग्लिश तथा सोशियोलॉजी तथा द्वितीय पाली में एमआईसी फोर्थ के विषय हिस्ट्री , ज्योग्राफी, अरबी, पर्शियन संस्कृत, मैथिली, बंगाली, गांधी विचार धारा की परीक्षा में कुल 475 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।

शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने में डॉ नूतन आलोक,प्रो. इंदु कुमारी, प्रो. भूषण कुमार यादव, प्रो. पिंकी प्रेमा , प्रो. प्रमोद कुमार यादव,प्रो. बुद्धिनाथ सिंह,प्रो. योगेंद्र प्रसाद यादव,रितेष राज, पुतुल कुमारी,अजीत कुमार, दीपेश राज, दिवाकर कुमार, आशीष कुमार,नवनीत कुमार, /पृथ्वी चंद यादव, नितिन कुमार, मनीष कुमार,राजा सिंह , राकेश मुर्मू आदि प्रमुख थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top