Assam

चौथी कोई नॉर्थ ईस्ट ज़ोन कराटे चैंपियनशिप 2025 की मेज़बानी के लिए तैयार

इटानगर, 8 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । अरुणाचल

प्रदेश एमेच्योर कराटे-डो एसोसिएशन ने कहा कि वह चौथी कोई नॉर्थ ईस्ट ज़ोन कराटे चैंपियनशिप 2025 की मेज़बानी के लिए पूरी तरह तैयार है, जो आगले 10 से 12 अक्टूबर को इटानगर में आयोजित की जाएगी।

आज यहां अरुणाचल प्रेस क्लब में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव जॉन बगांग ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश चौथी कोई नॉर्थ ईस्ट कराटे

चैंपियनशिप 2025 की मेज़बानी कर रहा है, जो 10 से 12 अक्टूबर को इटानगर में आयोजित की जाएगी।

चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कलिंग मोयांग मुख्य

अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

इस आयोजन में सभी आठ पूर्वोत्तर राज्यों के अधिकारियों सहित 700 से अधिक एथलीट भाग लेंगे। इस चैंपियनशिप का उद्देश्य पूरे क्षेत्र में एकता, खेल भावना और मार्शल आर्ट की भावना को बढ़ावा देना है।

एसोसिएशन ने कहा कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां जोरों

पर हैं, जिसमें पूर्वोत्तर के कराटे खिलाड़ियों की बढ़ती प्रतिभा और

अनुशासन का प्रदर्शन होने की उम्मीद है।

एपीएकेए की अध्यक्ष यार्दा निकी ने बताया कि हमने इस चैंपियनशिप के लिए राज्य

से चार खिलाड़ियों का चयन किया है, जिनमें से दो

खिलाड़ी पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र से हैं। उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विजेता का चयन

राष्ट्रीय क्षेत्र और फिर अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र के लिए किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी

Most Popular

To Top