Assam

जनता भवन का चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Arrested Janata Bhawan's Grade-IV employee.

गुवाहाटी, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनता भवन के एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को आज 2.25 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार कर्मचारी की पहचान रातुल डेका के रूप में हुई है। बताया गया है कि उसने यह राशि सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय के नाम पर मांगी थी।

रातुल डेका को गुवाहाटी के पानबाजार इलाके में रिश्वत की रकम लेते समय दिसपुर पुलिस ने पकड़ लिया। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आरोपित को तुरंत हिरासत में ले लिया गया है और मामले की आगे की जांच चल रही है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top