
धर्मशाला, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि पठानकोट मंडी फोरलेन के तहत भंगवार से कांगड़ा के बीच 18 किलो मीटर लम्बी सड़क का 14 किलोमीटर के स्ट्रेच का कार्य पूरा कर लिया गया है और इसका शेष कार्य 31 दिसम्बर 2025 तक पूरा कर लिया जायेगा।
केंद्रीय मंत्री ने यह जानकारी कांगड़ा लोक सभा सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में सदन में दी। उन्होंने बताया कि चीलबाहल से कोहली के बीच मार्ग को 31 दिसम्बर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
