CRIME

कोरबा : नशीली टैबलेट के साथ चार युवक गिरफ्तार, जेल दाखिल

गिरफ्तार आरोपित

कोरबा, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। करतला थाना पुलिस ने नोनबिर्रा डैम के पास से चार युवकों को नशीली टैबलेट बेचते हुए रंगेहाथ पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से करीब 998 नशीली टैबलेट बरामद की गई हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

करतला थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा को सूचना मिली थी कि कुछ युवक नोनबिर्रा डैम जाने वाली कच्ची सड़क पर बाइक (क्रमांक सीजी 12 बीआर 0660) खड़ी कर नशीली टैबलेट बेच रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर चारों युवकों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नोनबिर्रा निवासी साहिल उर्फ बॉबी (20), सिलयारीभांठा निवासी राजू चौहान (38), ग्राम गिरारी निवासी इकबाल अली (38) और नोनबिर्रा निवासी सिराज खान (22) के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपी टैबलेट की बिक्री से संबंधित स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके।

पुलिस ने जब्त टैबलेट्स को साक्ष्य के रूप में सुरक्षित रखकर औषधि नियंत्रण विभाग को जांच हेतु भेजा है। साथ ही आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में इस बात की आशंका जताई गई है कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध कारोबार में सक्रिय रहे हैं।

पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नशीली दवाएं उन्हें कहां से मिल रही थीं और किन लोगों तक पहुंचाई जा रही थीं। करतला पुलिस का कहना है कि जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top