RAJASTHAN

पीएचसी में इलाज के दौरान चार साल की बच्ची की मौत, परिजनों ने लगाया गलत इंजेक्शन देने का आरोप

पीएचसी में इलाज के दौरान चार साल की बच्ची की मौत

बाड़मेर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के बिजराड़ थाना क्षेत्र के मिठड़ाऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में इलाज के दौरान चार साल की बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मामला शुक्रवार का है। मौत के बाद शनिवार को परिजन चौहटन उप जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए।

बच्ची के पिता अरविंद कुमार ने बताया कि उनकी बेटी जसोदा को दो दिन से तेज बुखार था। गुरुवार को उसे मिठड़ाऊ पीएचसी में दिखाया गया, जहां दवाइयां दी गईं। सुधार नहीं होने पर शुक्रवार दोपहर मां रूखी देवी उसे फिर पीएचसी लेकर गईं। परिजनों का आरोप है कि वहां डॉ. रमेश पुंजानी और नर्सिंगकर्मी शांति देनी ने इंजेक्शन और दवाइयां दीं, जिसके बाद बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

परिजनों का कहना है कि इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद ही जसोदा बेहोश हो गई, लेकिन स्टाफ ने उसे घर भेज दिया। घर पहुंचते ही बच्ची की हालत और बिगड़ गई। जब दोबारा अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर बीजराड़ थानाधिकारी मगाराम टीम सहित मौके पर पहुंचे और शव को चौहटन उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया। उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इधर, डॉ. रमेश पुंजानी ने आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि बच्ची पहले से ही गंभीर हालत में थी और उसे निमोनिया था। हमने इलाज के बाद परिजनों को सलाह दी थी कि उसे तुरंत चौहटन अस्पताल ले जाएं, क्योंकि पीएचसी में ऑक्सीजन की सुविधा नहीं है। मैंने खुद टैक्सी मंगवाकर भेजने की व्यवस्था की थी। बच्ची को दोपहर करीब दो बजे ले जाया गया था, लेकिन वे अस्पताल न जाकर घर चले गए। शाम छह बजे जब वापस आए तो बच्ची की मौत हो चुकी थी।

डॉक्टर ने कहा कि किसी भी इंजेक्शन या दवाई का रिएक्शन तुरंत होता है, चार घंटे बाद नहीं। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सच्चाई सामने आ जाएगी।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top